झारखंड के गिरिडीह जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोडीह के पास से पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 4 कारतूस, 2 मोबाइल और लूटी गई एक बाइक बरामद की है.

बता दें कि पुलिस को इन अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी. ऐसे में इनकी गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि इन अपराधियों के बारे में काफी दिनों से शिकायत भी मिल रही थी. लिहाजा, शहर में बढ़ती लूट की वारदात को देखते हुए उन्होंने जिले में छापामार अभियान चलाना शुरू किया, जिसमें दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सकी. मामले में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपराधी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई थी. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधियों की पहचान विनोद कुमार दास और अकरम खान के रूप में की गई है. टोप्पो की मानें तो पकड़े गए दोनों अपराधियों पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बहरहाल, गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version