जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम। लौहनगरी के भुइयांडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान में लोक संस्कृति के महापर्व ‘टुसू’ की तैयारियां जोरों पर हैं। वीर बिरसा मुंडा और सिद्धू-कान्हू की स्मृति को समर्पित झारखंड सांस्कृतिक कला रंग मंच द्वारा 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय टुसू मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 1980 से निरंतर आयोजित होने वाले इस मेले का मुख्य उद्देश्य झारखंड की समृद्ध परंपरा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिग्गज अतिथियों का होगा जमावड़ा शनिवार को पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने पत्रकारों को बताया कि मेले का उद्घाटन 14 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा साहू समेत कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पारंपरिक टुसू गीत, नृत्य, चौड़ल प्रतियोगिता और बुढ़ी गाड़ी नाच की शानदार प्रस्तुतियां होंगी।
विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक इनाम मेले के दौरान स्वर्णरेखा नदी के किनारे मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें साइकिल, खस्सी (बकरा) और नकद राशि जैसे 45 पुरस्कार दिए जाएंगे। 16 जनवरी को होने वाले समापन समारोह में चौड़ल और नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को साड़ी, कंबल और घरेलू राशन प्रदान किया जाएगा। मेले में मनोरंजन के लिए बिजली झूला, ब्रेक डांस और विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम के दौरान नशीले पदार्थों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

