पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के चिकित्सा जगत के लिए शनिवार का दिन बेहद शोकपूर्ण रहा। मर्सी अस्पताल से जुड़े वरिष्ठ फिजिशियन डॉ तमल देव के निधन पर जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जदयू से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मर्सी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय डॉ देव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक सरयू राय ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ तमल देव का निधन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि डॉ देव अपने विनम्र स्वभाव, सरल व्यक्तित्व और मरीजों के प्रति समर्पित सेवा भाव के लिए जाने जाते थे। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे मरीजों की सेवा को सर्वोपरि रखते थे, जिसके कारण उन्हें समाज में विशेष सम्मान प्राप्त था।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सभी ने डॉ देव के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार और चिकित्सकीय सेवाएं हमेशा स्मरणीय रहेंगी।

मर्सी अस्पताल परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में हरे राम सिंह, अशोक कुमार, मंजू सिंह, काकुली मुखर्जी, विजय राव, अभय सिंह, गौतम धर, रंजिता राय सहित जदयू के कई पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। पूरे वातावरण में शोक और संवेदना का भाव देखने को मिला।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version