रांची :  राजधानी रांची में चारो और शादियों की धूम है. इस बीच शहर के सिटी एसपी अमन कुमार भी आज परिणय सूत्र में बंध गये. इस शादी समारोह में राज्य के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी समेत राजनेता मौजूद थे.मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह स्थित राजधनवार के रहने वाले अमन कुमार ने दसवीं की पढ़ाई राजधनवार स्थित नवोदय विद्यालय से की है. वहीं  डीपीएस बोकारो से 10+2 किया, फिर उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से बीटेक किया. इसके बाद भारतीय पुलिस सेवा में उनका चयन हुआ. फिलहाल वह रांची के सिटी एसपी के रूप में पदास्थापित हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version