पाकुड़ : जिला अंतर्गत महेशपुर विधानसभा के महेशपुर हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में सोमवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
का आयोजन हुआ जिसका अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने किया।
इसे संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष-सह- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी और

सहयोगी पार्टी आजसू पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि इस राज्य के लिए जिन लोगों ने बलिदान दिया, उन्हीं आदिवासियों के खिलाफ रघुवर सरकार काम रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की ऐसी पार्टी है, जिसे देश में शांति पसंद नहीं।
कुर्सी के लिए बेचैन रहने वाली बीजेपी राज्य के शांतिप्रिय लोगों का चैन छिनने का काम कर रही है।
झारखंड में कभी गौ हत्या तो कभी धर्मांतरण के मुद्दे को उछालकर यहां के दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों एवं मुलवासियों को आपस में लड़ाने का काम हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बड़ी चालाकी और चतुराई से राज्य को बर्बाद किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास विकास का झूठा ढोल पीटकर झारखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
जबकि उनकी ही सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय उनके झूठे ढ़ोल की पोल खोल रहे हैं। सरयू राय राज्य की
जनता के हित में रघुवर सरकार के अधिकारियों को आईना दिखाने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ता से आह्वान करते
हुए कहा कि मिशन 2019 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी से बूथों की घेराबंदी शुरू करनी होगी।
आज मंहगाई चरम सीमा पार कर चुकी है।

पाकुड़ में स्टीफन मरांडी ने कहा कि हेमंत की सरकार बेहतर थी

महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि जब झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी 2013 की सरकार में विकास दर
रघुवर सरकार से काफी अधिक था।
यूपीए की सरकार राज्य में बनी थी तो विकास दर काफी अधिक था। 2013-14 में 7.92 थी और हेमंत सोरेन की सरकार में विकास दर 15.89 हो गया था और वर्तमान में विकास दर रघुवर सरकार की नाकामियों ने 8.6 पर पहुंचा दिया है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास लागातार विज्ञापनों के जरिये विकास होने का दावा कर रहे हैं लेकिन राज्य की विकास योजनायें लगभग
ठप सी पड़ी हुई हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री रघवुर दास ने लगातार झारखंड की जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि झाारखंड पहले की तुलना में काफी पीछे जा रहा है। हमलोगों को एकजुट होना है। झामुमो कार्यकर्ताओ को एक जुट होना होगा।

मौके पर पूर्व विधायक सुफल मरांडी, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता शाहिद
इकबाल, युवा जिला अध्यक्ष मंटु भगत, महिला जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, झामुमो नेत्री निशा सबनम हांसदा,
प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल उददु, मोतीलाल हांसदा, संयुक्त सचिव महमूद आलम, कोषाध्यक्ष पप्पू अंसारी, जोहार मुर्मू,
युवा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम भगत, कुणाल सोरेन, मो0 अरशद, युवा प्रखंड अध्यक्ष बाबुराली मरांडी, अनरुद्दीन अंसारी,
अभिषेक सिंह, तोषिक सिंह, नवनीत किशन सिंह, मेहलाई अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, लालन भगत सहित झामुमो
कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version