माफिया डॉन अखिलेश सिंह को गुरुग्राम की जेल से पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जमशेदपुर ला रही है. गुरुवार की रात तक डॉन झारखंड के जमशेदपुर आ जाएगा.

ज्यादा जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू ने कहा कि कोर्ट में पेश करने के बाद माफिया डॉन अखिलेश सिंह को घाघीडीह जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद यहां के तमाम आपराधिक मामलों समेत उपेन्द्र सिंह हत्याकांड, अमित राय हत्याकांड और स्क्रैप व्यापारियों से रंगदारी मामले में रिमांड पर लिया जाएगा.

पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस का एक ऑफिसर गुरुग्राम पुलिस के साथ है. गौरतलब है कि अखिलेश को लेकर गुरुग्राम जेल की पुलिस रवाना हो चुकी है. बता दें कि गुरुवार सुबह 11 बजे उसके टाटानगर स्टेशन आने की बात जिला प्रशासन की ओर से बताई गई थी. लेकिन अब ये बताया जा रहा है कि ट्रेन लेट होने की वजह से उसे आते आते रात हो जाएगी.

अखिलेश सिंह के साथ साथ उसकी पत्नी गरिमा सिंह को भी बिरसानगर में उसके खिलाफ मामले को लेकर प्रोडक्शन वारंट पर जमशेदपुर लाया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले महीने गुरुग्राम में गुरुग्राम पुलिस और जमशेदपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद माफिया डॉन अखिलेश सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा था. यह माफिया उपेन्द्र सिंह हत्याकांड समेत करीब 56 अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. आपको बता दें कि जमशेदपुर का वांछित अपराधी माफिया डॉन अखिलेश सिंह को पकड़ने के लिए करीब 18 महीने से पीछे लगी जमशेदपुर पुलिस अखिलेश सिंह को जमशेदपुर लाने से कतरा रही थी. बता दें कि इसके उपर 5 लाख रुपए का इनाम भी है. अंदेशा है कि शहर लाने से डॉन से जुड़े गुर्गे सक्रिय हो सकते हैं

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version