राजधानी रांची में सरकारी सिस्टम के साथ काम करने वाली एजेंसियां स्वयं कानून से भी उपर मान रही है. यही वजह है कि पिछले एक साल से राजधानी की साफ सफाई कर रही एजेंसी की गाड़ियां बगैर रजिसस्ट्रेशन के सड़कों पर फर्राटे से दौड़ लगा रही हैं. राजधानी की साफ सफाई को चौपट करनेवाली एजेंसी एमएसडब्लू ने अब सिस्टम को भी ठेंगा दिखाने का काम शुरू कर दिया है. पिछले एक साल से इनकी सैकड़ों गाड़ियां बगैर निबंधन के दौड़ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कई ड्राईवरों के पास को लाईसेंस भी नहीं मिला है ड्राईवर्स का मानना है कि मानें तो वे लाईसेंस घर पर रखते हैं.