रांची : झारखंड की राजधानी में अपराधियों के साथ-साथ पॉकेटमारों के भी हौसले बुलंद हैं. शहर में चलने वाली सिटी बसों में पॉकेटमारों का गिरोह सक्रिय है. गिरोह में शामिल पॉकेटमारों को पुलिस का भी खौफ नहीं है. गुरुवार को एक पॉकेटमार ने पुलिस वाले की ही जेब में हाथ डाल दिया. जेब से 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य चीजें निकाल लीं.

टाटानगर के एक थाना में पदस्थापित हवलदार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा गुरुवार को बस से रांची आये थे. हाईकोर्ट जाना था, सो कांटाटोली में बस से उतरने के बाद सिटी बस में सवार हो गये. यात्रा के दौरान ही किसी ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी जेब में 40 हजार रुपये से कुछ ज्यादा कैश था. सारे पैसे निकाल लिये. जेब में एटीएम, आधार कार्ड, पहचान पत्र समेत कुछ जरूरी कागजात भी थे, जो पॉकेटमार ले गये.जमशेदपुर के पास स्थित जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित हवलदार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा केस डायरी जमा करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट जा रहे थे. इस संबंध में लोअर बाजार थाना में श्री विश्वकर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. बताया जाता है कि ट्रैफिक पोस्ट के अधिकारियों को हर दिन सिटी बस में पॉकेटमारी की शिकायत मिलती है, लेकिन पुलिस इस गिरोह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version