जमशेदपुर के घाटशिला के डुमरिया प्रखंड में बाकुलचंदा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर झामुमो कार्यकर्ता 15 नवंबर से अनिश्चितकालिन धरना पर बैठे हैं. वहीं बाकुलचंदा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षक की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. बीडीओ ने शिक्षकों की मांग जल्द पूरी कर दिए जाने का आश्वासन दिया है.
स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर बुधवार को स्कूली बच्चों ने आठ किलोमीटर लंबी दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय में जाकर बीडीओ से गुहार लगाई. स्कूली बच्चों को कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. बच्चों ने बीडीओ से कहा कि केवल एक शिक्षक स्कूल के 288 बच्चों को पढ़ाते हैं. छात्र सुजित दास ने कहा कि शिक्षक के नहीं रहने से उसे स्कूल में पढ़ने का मन नहीं करता है. बेशक इसी वजह से अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं निराश होते जा रहे हैं.
मालूम हो कि डुमरिया प्रखंड में बाकुलचंदा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर झामुमो बीते 15 नवंबर से अनिश्चितकालिन धरना पर बैठा है. बुधवार को स्कूली बच्चों को समर्थन देते हुए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मिर्चा सोरेन और आंदोलनकारी शंकर चंद्र हेम्ब्रम भी प्रखंड विकास पाधिकारी से मिले और उन्हें शिक्षकों की कमी से अवगत कराया. शंकर चंद्र हेम्ब्रम ने स्कूल में स्थायी शिक्षक की मांग रखी है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्यूजंय कुमार ने कहा कि शिक्षकों की कमी की बात वह जिला के उपायुक्त के समक्ष रख चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तत्काल विद्यालय में दो और शिक्षकों को दैनिक वेतन पर रखा जा रहा है. फिर धीरे-धीरे सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी.