रांची : रांची को साफ सुथरा और जाम मुक्त रखना हम सभी का कर्त्तव्य है। इसी से राज्य की पहली पहचान बनती है। जहां-तहां कचरा मत फेकिये। यह अपना शहर है। इसे साफ रखना हमारा काम है। इसे करने कोई दूसरे शहर से नहीं आयेगा सफाई करने। सड़क के बाद दुकान लगाइये, लेकिन रात में साफ सफाई करके जाइये। कुछ इस तरह से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) पर दुकानदारों से बात की।
देखें मुख्यमंत्री के निरीक्षण का वीडियो
वे मंगलवार की रात को अचानक रांची की ट्रैफिक व्यवस्था और साफ सफाई व्यवस्था देखने निकले।
बिना काफिला लिये वे हरमू रोड होते हुए आगे बढ़े।
पथ सचिव एमएस मीणा, रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन,
रांची नगर निगम के आयुक्त शांतनु अग्रहरि उनके साथ थे।
रांची के हरमू रोड का हाल देख नाराज हुए मुख्यमंत्री
उन्होंने हरमू रोड में कुछ कट बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे बिरसा चौक पहुंचे।
वहां जहां-तहां खड़ी गाड़ियां व ठेले देखकर नाराजगी जतायी।
उन्होंने कहा कि ठेले वाले को दो दिन का समय दें और व्यवस्थित तरीके से ठेले खड़े करने को कहें।
नहीं माने तो उन्हें हटायें।
जिन स्थानों पर गाड़ियां जहां तहां खड़ी मिले वहां के ट्रैफिक इंचार्ज और जवानों पर कार्रवाई करें।
इसके बाद वे डोरंडा होते हुए मेन रोड पहुंचे। लाला लाजपत राय चौक (सुजाता चौक) पर उन्होंने अधिकारियों को कुछ निर्देश दिये। इसके बाद हनुमान मंदिर के पास वे गाड़ी से उतर कर पैदल आगे बढ़े।
वहां गंदगी देखकर काफी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में
सभी का योगदान जरुरी है। वहां के दुकानदारों और फुटपाथ दुकानदारों से कड़ा से सफा रखने को कहा।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि दो दिन का समय दें। यहां डस्टबीन लगायें।
इसके बाद भी कचरा सड़क पर फेंका मिले, तो दुकानदार पर कार्रवा करें। वहां जमा युवा दुकानदारों
को समझाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा हमें दूसरे शहरों की सफा देखकर अच्छा लगता है,
वैसी ही सफा रखें। ताकि बाहर के लोग आयें, तो रांची के बारे में अच्छी राय लेकर जायें।
सरकार अकेले इसे नहीं कर सकती, जबतक लोगों का सहयोग न हो। वे वहां से शास्त्री मार्केट तक पैदल गये।
वहां भी अधिकारियों को साफ सफा और दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
इसके बाद आवास लौटकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार ने रात में सफा का काम शुरू कराया है। दुकानदार एक स्थान पर कचरा जमा करके रख देंगे, तो सफा के काम में आसानी होगी।
लोगों को जागरुक करें।
दुकानदार संघ के साथ बैठक कर सारी चीजें तय करें। लोगों को साथ जोड़ने से काम में जल्दी सफलता मिलेगी।
हेलमेट जांच के मामले पर उन्होंने निर्देश दिया कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों का चलान वहां न काटें। उनके वाहन का नंबर, नाम और मोबाइल नंबर नोट कर लें और उनके घर पर चलान भेजें।