बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. बरकट्ठा-बगोदर मार्ग के बीच सोमवार की सुबह जीटी रोड पर गोरहर घाटी के समीप एक मैजिक का टायर फट गया और यह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वाहन में सवार श्यामपाल स्वर्णकार (30) पिता सुभाषपाल स्वर्णकार ग्राम करकेंद केंदुआ धनबाद निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी. सुदामा पोद्दार (25) पिता कृष्ण नंदन पोद्दार, विष्णु गुप्ता (27) पिता स्व शालिग्राम गुप्ता, छोटू शर्मा (18) पिता प्रदीप शर्मा, बबलू पासवान (30) पिता भत्तु पासवान तथा कृष्ण कुमार स्वर्णकार (18) पिता राजन स्वर्णकार सभी ग्राम करकेंद केंदुआ धनबाद निवासी घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए गोरहर थाना पुलिस ने बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ज्ञात हो कि मैजिक वाहन पर सवार होकर सभी लोग सोमवार को बरकट्ठा में लगने वाले साप्ताहिक हाट में फल की दुकान लगाने जा रहे थे. घटना के बाद गोरहर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
बरकट्ठा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
Previous Articleएचईसी के अतिक्रमणकारियों को सरकार देगी जमीन और मकान
Next Article लौहनगरी में पुलिस पर भारी पड़ रहे चोर