बिहार के मधुबनी में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मधुबनी के पंडौल थाना क्षेत्र के सती स्थान से एक पिकअप से 800 लीटर शराब बरामद किया है.
शराब हरियाणा निर्मित है जो 122 कार्टन में पैक थे. हालांकि इस मामले में सभी आरोपी भागने में सफल रहे. एक्साइज विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई. विभाग के अफसरों ने शराब एवं पिकअप को जब्त कर अग्रिम कारवाई के लिए पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया है.