टी20 फॉर्मेट में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज़ – जसप्रीत बुमराह
वन-डे क्रिकेट में दुनिया का नंबर 3 गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह
अगर मौजूदा समय में सिर्फ एक तेज़ गेंदबाज़ की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह का नाम ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के टॉप गेंदबाज़ों में से एक होगा. लेकिन, हैरानी की बात है कि चयनकर्ताओं ने अब तक इस गेंदबाज़ को टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं दिया है. आलम ये है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ 3 मैचों की सीरीज़ के लिए पहले 2 मैचों के लिए टीम घोषित हो चुकी है लेकिन बुमराह इस टीम में नहीं हैं.
लेकिन, मुझे इस बात पर ज़रा भी हैरानी नहीं है कि फिलहाल चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर थोड़ा अफसोस हो रहा होगा कि आख़िर बुमराह को उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए मौका अब तक क्यों नहीं दिया. अगर कोई भी गेंदबाज़ इस सीरीज़ के दौरान अनफिट होता है तो यकीन मानिए बुमराह सबसे पहले अब टीम इंडिया में होंगे. गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में पसीना बहाने से बेहतर है श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने हुनर की आज़माइश करें. ख़ासकर, उस श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ जिसे 2 महीने पहले ही वनडे क्रिकेट में बुमराह ने पस्त किया था और मैन ऑफ द सीरीज़ बने थे. अभी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में बुमराह मैन ऑफ द सीरीज़ रहे.
ये बड़ी अजीब सी बात है कि क्रिकेट में अक्सर किसी युवा खिलाड़ी को एक ख़ास फॉर्मेट का गेंदबाज़ घोषित कर दिया जाता है. ख़ासकर तेज़ गेंदबाज़ों को. बुमराह की ताक़त ही उनकी कमज़ोरी तो नहीं है? टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने मुझे बताया कि बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं और उन्हें मौका जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए.
नेहरा के साथी आकाश चोपड़ा ने लगातार इस बात की वकालत की है कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बुमराह हर हाल में टीम इंडिया में होना चाहिए लेकिन उससे पहले उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ टेस्ट क्रिकेट में उतारना चाहिए. और तो और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को भी इस बात पर हैरानी हो रही है कि आखिर क्यों बुमराह को टेस्ट में मौका दने से लोग हिचक रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बुमराह के साथ ख़ासा वक्त मुंबई इंडियंस के साथ गुजार चुके रिकी पोटिंग ने भी कुछ महीने पहले इस बात पर ज़ोर दिया था कि बुमराह में वो सब कुछ है जो आपको टेस्ट क्रिकेट में कामयाब बना सकता है. ज़रा सा हटकर एक्शन, तेज़ रफ्तार और नई गेंद के साथ हवा में गेंद को मूव कराने की काबिलियत.
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शेन बॉन्ड ने इस बात की भविष्यवाणी की थी कि बुमराह निश्चित तौर पर वनडे टीम में होंगे. और ऐसा हुआ भी. बॉन्ड ने तब से ये भी कहा था कि बुमराह टेस्ट के लायक है. 6 महीने देर से ही सही लेकिन लगता है कि मुंबई इंडिंयस के गेंदबाज़ी कोच की ये भविष्याणी भी जल्द ही ही साबित होने वाली है.