एक तरफ नीतीश सरकार दहेज के विरोध में अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ सूबे में दहेज हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पूर्णिया में एक और नवविवाहिता मंगलवार को  दहेज की बलि पर चढ़ गयी. हत्या का आरोप पति और ससुराल वालों पर लगा है. घटना मधुबनी ओपी के राजेन्द्र नगर की है.

मंगलवार 21 नवंबर की सुबह शहर के वार्ड संख्या दो के राजेन्द्र नगर में 21 वर्षीय कंचन की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां अनिता देवी, पिता राजेन्द्र शर्मा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग और मधुबनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

कंचन की मां अनिता देवी का कहना है कि कंचन के पति सोनू राय, सास, ननद, ससुर और देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.पांच माह पहले जून में घर से भगाकर सोनू ने कंचन के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से उसका पति अक्सर दहेज में जमीन और पैसा की मांग करता था. इसके लिये वह कंचन के साथ मारपीट करता था.मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद पंकज यादव ने कहा कि दोनों ने भागकर अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था. वार्ड एक और वार्ड दो के पार्षद ने दोनों पक्षों से बांड भी बनवाया था कि वह एक दूसरे से भविष्य में किसी तरह के दहेज की मांग नहीं करेंगे. इसके बावजूद आज उसकी हत्या कर दी गयी. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी ओपी के थाना प्रभारी रवि चौधरी खुद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गयी है. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने कहा कि प्रथम दृष्टया दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है. पांच लोगों पर दहेज हत्या का केश दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version