झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को पलामू के पाटन प्रखंड का दौरा किया. मंत्री के साथ क्षेत्रिय विधायक राधा कृष्ण किशोर समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. मंत्री ने पाटन प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों की जांच की. पाटन प्रखंड के बांसाबार गांव के ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की थी कि उन्हें पांच माह से राशन नहीं मिला. इस शिकायत की भी मंत्री ने जांच की.

सरयू राय ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभुकों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया. मौके पर मंत्री ने कहा कि हर हाल में सरकार ने लाभुकों को राशन देने का निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि किसी को भी दुकान से खाली हाथ नहीं लौटाना है. बांसाबार गांव में पांच माह से लाभुकों को राशन नहीं मिलने की शिकायत पर एमओ व डीलर के खिलाफ मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

इतना ही नहीं मंत्री ने पाटन प्रखंड के अनाज गोडाउन की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर गोडाउन को सील करवा दिया. मौके पर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद खराब हैं. हमलोगों का लक्ष्य व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार करना है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version