शराब माफिया के साथ सीएम नीतीश कुमार का फोटो वायरल होने के बाद अपने विरोधियों के निशाने पर हैं. जनता दल यूनाईटेड के दो वरिष्ठ नेता ने सीएम के ऊपर गंभीर आरोप तक लगा दिया है. लेकिन हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की फिर से जमकर प्रशंसा की है.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने श्याम रजक और उदय नारायण पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपने फायदे के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर सवाल उठाना उनका नैतिक अधिकार नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने SC-ST के लिए काफी कुछ किया है. उदय नारायण चौधरी जो सवाल आज उठा रहे हैं उसे मैंने भी उठाया था. उस वक्त उनका कोई सर्मथन नहीं मिला उस समय ये लोग कहां थे. उन्होंने कहा कि आज वो एनडीए से हटने के लिए ये सब कर रहे हैं.
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव व्याकुल हैं और वो एनडीए में फूट डालना चाह रहे हैं. हालांकि लालू यादव के बयान और चौधरी को समर्थन कर टूट डालने की कोशिश पर कहा कि एनडीए अब टूटने वाला नहीं है. मांझी ने उदय नारायण चौधरी के बयान पर मांझी का पलटवार करते हुए कहा कि करवट बदलने की फिराक में हैं श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी.
इससे पहले भी कल जीतन राम मांझी ने अपने प्रतिद्वंद्वी उदय नारायण चौधरी के सन्दर्भ में कहा कि नीतीश कुमार ने उदय नारायण चौधरी को दो बार विधानसभा का स्पीकर बनाया जबकि श्याम रजक को को मंत्री बनाया. उन्होंने अपने सन्दर्भ में कहा कि मुझे तो सीएम बना दिया. ऐसे में उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं कि वह दलित प्रेमी है. छपरा के सहाजितपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम ने उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि तब कहां थे जब नीतीश सरकार ने उनके बनाए आरक्षण नियमों को खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता जानते हैं है कि अब उनका पार्टी में कुछ भी नहीं होने वाला तो आरक्षण के राग अलापने में लगे हैं.