नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए आज मामूली बढ़त में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.10 अंक चढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,359.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.15 अंक की तेजी के साथ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 10,298.75 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिवस बढ़त में रहे।
बैंकिंग, दवा और आईटी क्षेत्र की कंपनियों ने सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ कोल इंडिया, एनटीपीसी और ओएनजीसी जैसी दिग्गज सरकारी कंपनियों ने बाजार को सँभालने का काम किया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में डॉ. रेड्डीज लैब में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी दो फीसदी टूटे। वहीं, कोल इंडिया में सबसे ज्यादा लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखी गयी।
सेंसेक्स 23.04 अंक की चढ़कर 33,365.84 अंक पर खुला। पूरे दिन यह कभी हरे तो कभी लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 33,449.53 अंक और न्यूनतम स्तर 33,288.21 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.05 फीसदी यानी 17.10 अंक फिसलकर 07 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 33,359.90 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 3.60 अंक की तेजी के साथ 10,287.20 अंक पर खुला। यह अधिकतर लाल निशान में ही रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 10,309.85 अंक और न्यूनतम स्तर 10,261.50 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.15 प्रतिशत यानी 15.15 अंक की बढ़त में 10,298.75 अंक पर बंद हुआ जो 10 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियाँ हरे और 22 लाल निशान में रहीं। एक का शेयर स्थिर बंद हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने खुलकर पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत चढ़कर 16,777.79 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 फीसदी की बढ़त में 17,747.21 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,846 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,616 में तेजी और 1,034 में गिरावट रही जबकि 196 के भाव अपरिवर्तित रहे।- एजेंसी