नई दिल्ली : मौजूदा समय में दुनिया का सबसे लोकप्रिय देश भारत हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का दंस झेल रहे भारतीय नेता भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। इस क्रम में एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित राज्य यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी करीब आठ बड़े नेता आतंकियों के निशाने पर हैं।

दरअसल 25 नवंबर को बरेली में सीएम योगी की चुनावी सभा है, इससे पहले किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा विभाग ने बरेली प्रशासन को अलर्ट जारी कर योगी की सभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी सुरक्षा विभाग विजय कुमार की ओर से भेजे गए पत्र में साफ तौर पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र किया गय है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्र में कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भतीजे खालिद अजहर की अगुवाई में 11 सदस्यीय आत्मघाती दस्ता करांची से बांग्लादेश के महेश खाली कोट चिटगांव बंदरगाह पहुंचा है और उसने फिलहाल चिटगांव के एक मदरसे में कैंप किया हुआ है।खबरों के अनुसार आत्मघाती दस्ते के सदस्यों पर उनके आतंकी आकाओं की ओर से लगातार दबाव डाला जा रहा है कि वे किसी तरह भारत में घुसपैठ करे और भाजपा नेताओं पर हमला करे।

एडीजी सुरक्षा ने स्पष्ट किया है कि उन्हें भाजपा नेताओं को निशाना बनाए जाने का इनपुट एक ऐसे सूत्र से मिला है, जो इससे पहले भी अन्य कई महत्वपूर्ण सूचनाएं दे चुका है। आपको बता दें कि जो बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर हैं, उन्में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का नाम शामिल हैं। लिहाजा इन सभी लोगों के साथ कुछ अन्य नेताओं की सुरक्षा भी खतरे में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version