गुमला में 9 नवम्बर से जिला विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत जिले के हर व्यक्ति को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही न्याय से वंचित लोगो को पूरी सुविधा उपलब्ध करवाकर न्याय दिलाया जाएगा.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अबनी रंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया की राष्ट्रीय विधिक जागरुकता शिविर के निर्देश पर आगामी 9 नवम्बर से पूरे जिला में ‘न्याय आपके द्वारा’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए अधिवक्ताओं की चार टीम बनाई गई है. ये टीम सौ दिनों तक जिले में घर-घर जा कर लोगों को न्याय प्रक्रिया के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही अगर किसी परिवार को न्यायालय की आवश्यकता हुई तो उसे न्यायालय तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि हर व्यक्ति को न्याय मिल सके.

जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से शुरू की गई इस पहल की हर तरफ सराहना की जा रही है. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नन्दु प्रसाद ने कहा कि इससे उन परिवारों को कानूनी जानकारी मिलेंगी, जो दूर-दराज के क्षेत्रों में रहते हैं. साथ ही वैसे परिवार जो किसी दबाव के कारण कानून तक नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्हें लाभ मिलेगा और साथ ही लोगों का कानून पर विश्वास कायम होगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version