“फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को फिल्म के…”
फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को फिल्म के विरोध में सर्व समाज मेवाड़ क्षेत्रीय महासभा और करणी सेना ने भीलवाड़ा बंद बुलाया था, प्रदर्शन के दौरान कुछ उत्पातियों ने मिलन टॉकिज रोड और शाम की सब्जी मण्डी में तोड़फोड़ को अंजाम दिया।
जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां सुभाष नगर कोतवाली और भीमगंज थाना पुलिस ने इन युवकों पर जमकर लाठियां बरसाई।