राजद के राष्ट्रीय परिषद सह खुला अधिवेशन में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की दसवीं बार ताजपोशी की गयी. इस दौरान राबड़ी देवी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो तेजस्वी ने कहा है आपलोग उसी तरह से काम कीजिये. एकजुट हो जाइये. आज बिहार और देश में कोई सुरक्षित नहीं है. केंद्र और राज्य में अपराधी सरकार है. जो ईमानदारी से काम करता है उसी पर आरोप लगता है.
वहीँ मीडिया वाले पर हमला करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि ये लोग जो यहाँ है वो क्या करेगा. जो ऊपर बैठा है वही लोग सब कर रहा है. राजद के लोग कुछ भी करते हैं तो यह लोग डिबेट बुला लेते हैं. यह मीडिया के लोग नहीं अब प्रवक्ता बन गए हैं. जो सरकार बोलता है वही दिखाता है. वंशवाद का समर्थन करते हुए राबड़ी ने केंद्र और राज्य सरकार पर कड़ी चुटकी ली. कहा केंद्र और राज्य सरकार का वंश है ही नहीं. वहीँ नित्यानंद के बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे है विरोधियों का हाथ काट दो. हिम्मत है तो हाथ काटो, किसका किसका हाथ काटेंगे. नरेंद्र मोदी का हाथ और गला कांटने वाले कई लोग घूम रहे है. वहीँ ईडी समन पर राबड़ी देवी ने कहा कि पूछताछ करना है तो मेरे पास आएं. हम नहीं जाएंगे ईडी के पास चाहे कितना भी नोटिस पर नोटिस भेजते रहे.