रामगढ़ : तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) के नक्सली लगातार गिरफ्तार किये जा रहे हैं. राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में गुरुवार को 4 नक्सली गिरफ्तार किये गये. इनके पास से दो देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक बाईक बरामद हुए हैं.लिस ने बताया कि ये उग्रवादी कोयला व्यवसाय से जुड़े लोगों और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करते थे. पुलिस ने कहा कि टीपीसी का जोनल कमांडर मणिकांत उर्फ चौधरीजी इनका सरगना था. मणिकांत के कहने पर ही ये लोग अलग-अलग वारदातों को अंजाम देते थे.पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, टीपीसी के गिरफ्तार नक्सली सभी नक्सली हिंसा की कई वारदातों में शामिल रहे हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पुलिस ने बताया कि ठेकेदारों से लेवी वसूलने के अलावा ये लोग गांवों में दहशत भी फैलाया करते थे. जोनल कमांडर मणिकांत के कहने पर ही ये लोग अलग-अलग इलाकों में जाकर फायरिंग करते थे और दहशत फैलाते थे.