झारखंड के जमशेदपुर जिले में ग्रेजुएट कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सद्भावना के सन्देश को जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई.

बता दें कि यह रैली कॉलेज से निकलकर साकची थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंची. इस दौरान एनएसएस की छात्राओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सभी को सद्भावना और समानता का सन्देश दिया.

ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. उषा शुक्ला ने कहा कि कॉलेज द्वारा प्रत्येक वर्ष यह रैली निकाली जाती है. उन्होंने बताया कि यह रैली कॉलेज परिसर से निकलकर साकची गोलचक्कर से होते हुए वापस कॉलेज परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई.

बता दें कि इस रैली का नेतृत्व खुद कॉलेज की प्रिंसिपल ने किया. वहीं बातचीत के क्रम में उषा शुक्ला ने कहा कि ये छात्राएं सद्भावना और समानता का सन्देश लेकर जनता के बीच निकली हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version