सीएम रघुवर दास ने कहा है कि सरकारी योजनाओं को लागू करने में अधिकारी तेजी दिखाएं. जोहार और स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. सीएम ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में पूरे प्रदेश से आए अफसरों को यह निर्देश दिया.

सीएम रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में राज्य सरकार के सचिव, प्रंडलीय आयुक्त और जिलों के उपायुक्तों के साथ विस्तार से बैठक की. बैठक में प्रदेश में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागों के बीच समन्वय की जरूरत पर उन्होंने बल दिया. इस बैठक में सीएस राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे भी शामिल हुए. बैठक के बाद विकास आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपायुक्तों को कई निर्देश दिए गए हैं.

इस बैठक में जोहार योजना पर अधिक फोकस रहा. इसका स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रपति ने उद्घाटन किया था. यह योजना 17 जिलों में लागू हो रही है. इनके बीडीओ को भी इस बैठक में बुलाया गया था. साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और 108 एंबुलेंस योजना को ठीक तरीके से लागू करने पर जोर दिया गया. इस बैठक में कई अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए. उन्हें समय पर काम करने की नसीहत दी गई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version