नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज बुधवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजारात दौरे पर हैं। इस क्रम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला, तो वहीं राहुल गांधी भी अपने दो दिनों के दौरे के पहले दिन प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चणा की है।

राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर हमला बोला है। मोदी ने कहा कि नाना ने सोमनाथ मंदिर नहीं बनवाया। पीएम ने कहा कि आज सोमनाथ का पताका पूरे विश्व में फहरा रहा है।

पीएम मोदी इशारों ही इशारों में राहुल पर हमला करते हुए कहा कि आज जिन लोगों को सोमनाथ याद आ रहे हैं, उनसे एक बार पूछिए कि तुम्हें इतिहास पता है? तुम्हारे परनाना, तुम्हारे पिता जी के नाना, तुम्हारी दादी मां के पिता जी, जो इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जब सरदार पटेल सोमनाथ का उद्धार करा रहे थे तब उनकी भौहें तन गईं थीं।

यहीं नहीं भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेद्र प्रसाद को सरदार बल्लभभाई पटेल ने उद्घाटन के समय सोमनाथ आने का न्योता दिया, तब तुम्हारे परनाना पंडित जवाहर लाल नेहरू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को पत्र लिखकर सोमनाथ के कार्यक्रम में जाने पर नाराजगी जताई थी।

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी इन दिनों जोर-शोर से मंदिर दर्शन में लगे है, खबरो के अनुसार राहुल 19वां मंदिर के दर्शन के लिए सोमनाथ मंदिर पहुंचे है। सोमनाथ मंदिर को हिंदू धर्म में बड़े ही महत्व के साथ देखा जाता है, क्योंकि यहां भी एक ज्योतिर्लिंग है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version