उन्होंने बोला कि अमेरिका के बाद हिंदुस्तान एक ऐसा राष्ट्र है जिसने पाक में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. यह पीएम का ही जज्बा है कि डोकलम मामले में चाइना को भी पीछे हटना पड़ा. उन्होंने बोला कि पीएम राष्ट्र को भ्रष्टाचार, नक्सलवाद व आतंकवाद से मुक्त कराने को संकल्पित हैं. उनके निशाने पर विरोधी दल भी रहे. उन्होंने बोला कि सपा व कांग्रेस पार्टी में वंशवाद है जबकि मोदी वयोगी के लिए राष्ट्र की जनता ही उनका परिवार है.

प्रदेश में गवर्नमेंट बनने के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त थी लेकिन अब क्रिमिनल खुद को कारागार में ही सुरक्षित महसूस कर रहा है. प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल थी लेकिन चंद महीनों के कार्यकाल में ही लोगों को इस समस्या से लगभग निजात दिलाई जा चुकी है . अंत में उन्होंने अपील करते हुए बोला कि जिले की सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी को ही जिताएं . सभा को सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक निर्मला संखवार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया .

प्रोग्राम का संचालन ब्लाक प्रमुख पति विपिन शर्मा उर्फ बब्बन ने किया . इस मौके पर दिनेश अवस्थी, श्याम सिंह सिसोदिया, देवेश कोरी, डॉ । सुभाष शर्मा, विद्या सागर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री सतीश पाल, अशोक कुमारी राजपूत, गजेंद्र पाल, संगीता कोरी, राजेश गुप्ता, छोटे पोरवाल, आनंद वर्मा, राजू सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, केपी सिंह, राधव अवस्थी, वरूण चौबे, अनरोध दुबे, नरेंद्र सिंह, शिव कुमार, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे .

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version