झारखंड के रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री (रिनपास) में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है.
बता दें कि जेएमएम ने इसके अलावा भी दो और मांगें की हैं जैसे खाली पड़े पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जाए, साथ ही सुरक्षाकर्मियों को सही वेतन दिए जाने की मांग की है.
अपनी मांगों को लेकर जेएमएम के आक्रोशित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रिनपास के मेन गेट पर धरना दिया है. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने रिनपास के मेन गेट को बंद कर दिया, ताकि कोई कार्यकर्ता गेट के अंदर घुस ना पाए.
जेएमएम नेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे. वहीं मामले में कांके जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि रिनपास के सुरक्षाकर्मियों की मासिक वेतन 9 हजार रुपए है, लेकिन उन्हें 4400 और 5200 रुपए वेतन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इसमें वित्तीय अनियमितता पाई गई है, जिसमें जेएमएम के सभी कार्यकर्ता यहां पर काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों के पक्ष में आवाज उठाने के लिए एकत्र हुए हैं. अभिषेक ने कहा कि गेट बंद कर यहां के सुरक्षाकर्मियों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.