मशहुर भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा की पत्नी बेबी देवी को सोमवार को धनबाद कोर्ट ने जेल भेज दिया है. मामला 2005 के आयकर विभाग से जुड़ा है. भरत शर्मा की पत्नी पर फर्जी कागजात और सपाट पत्र के जरिए टीडीएस क्लेम की राशि हासिल करने का आरोप है.

26 हजार और 40 हजार रूपए हासिल करने के दो अलग-अलग मामले में फर्जीवाड़ा के आरोप में निचली आदालत ने अलग-अलग 2 वर्ष और 3 वर्ष की सजा सुनाई थी. इस पर बेबी देवी ने सत्र न्यायालय में अपील की थी. 2 सितम्बर 2016 को अपील ख़ारिज होने के बाद बेबी देवी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया गया था. इसमें वह पिछले एक साल से फरार चल रही थी.

आज सोमवार को भरत शर्मा की पत्नी बेबी देवी ने एसडीजेएम की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

इस मामले में बेबी के अधिवक्ता ने बताया कि वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे. 12 साल पुराने मामले में भरत शर्मा की पत्नी को मामूली टीडीएस की राशि पाने के चक्कर में 420 धारा के तहत फर्जीवाड़ा के आरोप में जेल जाना पड़ा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version