लग्ज़री कार कंपनी वोल्वो एक बार फिर चर्चा मे है, इस बार चर्चा का विषय बना है कंपनी का नया पेट्रोल इंजन. वोल्वो ने ब्रिटेन में उपलब्ध व को नए टी4 पेट्रोल इंजन से लैस किया है. इंडियन कारमार्केट में इन दिनों लोगों का रूझान डीज़ल कारों से पेट्रोल कारों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी इस नए पेट्रोल इंजन को हिंदुस्तान में भी ला सकती है.

भारत में एस90 व वी90 क्राॅस कंट्री को इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है, ऐसे में कंपनी को यहां नया पेट्रोल इंजन लाने में कोई कठिनाई नहीं होगी. हिंदुस्तान में वी90 क्राॅस कंट्री का मुकाबला व से होगा, जबकि एस90 का मुकाबला ,, व से होगा .

कंपनी के अनुसार नए टी4 इंजन की क्षमता 192 पीएस व टाॅर्क 300 एनएम है . यह इंजन 8-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर क्षमता सप्लाई करता है . एस90 में यह इंजन 14.94 किमी प्रति लीटर व वी90 में 14.48 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है .

भारतीय मार्केट की बात करें तो यहां एस90 व वी90 क्राॅस कंट्री केवल एक वेरिएंट व एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है . अगर टी4 पेट्रोल इंजन को कंपनी हिंदुस्तान लाती है तो यहां इनकी मूल्य कुछ हद तक कम हो सकती है . मौजूदा वोल्वो एस90 डी4 की मूल्य 57.96 लाख रूपए व वी90 क्राॅस कंट्री डी5 की मूल्य 63.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है .

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version