असम के गुवाहटी में जीएसटी काउंसिल की 23वीं बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है। इस ​बीच जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुशील मोदी ने बैठक से इतर बताया कि अब से सिर्फ 50 वस्तुओं पर ही 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। चॉकलेट, वॉशिंग पाउडर, मार्बल जैसी वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया हैैै।

जीएसटी काउंसिल के सदस्य और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मुताबिक,’28 फीसदी टैक्स के दायरे में आनेवाली ज्यादातर चीजों पर टैक्स घटाया जाएगा इसके साथ ही रोजमर्रा के इस्‍तेमाल की 200 वस्‍तुओं पर टैक्‍स घटाया जा सकता है। सुशील मोदी जीएसटी काउंसिल के मेंबर और जीएसटी नेटवर्क में सुधार के लिए बनी समिति के भी अध्यक्ष हैं। काउंसिल की यह 23वीं बैठक है। इसमें केंद्रीय अरुण जेटली 24 राज्यों के वित्त मंत्री या जीएसटी के प्रभारी मंत्री शिरकत कर रहे हैं।

इन चीजों पर टैक्स 28 से घटाकर 18% किया जा सकता है
सैनिटरी के सामान, सूटकेस, वॉल पेपर, प्लाईवुड, स्टेशनरी सामान, घड़ियां, खेल के सामान, शैंपू, हैंडमेड फर्नीचर, इलेक्ट्रिक स्विच, प्लास्टिक गुड्स।

आसान हो सकते हैं कंपोजीशन स्कीम के नियम, टैक्स भी घटेगा
मंत्री समूह ने कंपोजीशन स्कीम वाले सभी कारोबारियों पर 1% टैक्स और उन्हें दूसरे राज्यों में सप्लाई की इजाजत देने का सुझाव दिया है। ट्रेडर्स के लिए अलग सुझाव है कि जो टर्नओवर में टैक्सेबल-नॉन टैक्सेबल दोनों वस्तुओं को शामिल करते हैं, उनपर 0.5% टैक्स लगे। अभी कंपोजीशन वाले ट्रेडर के लिए टर्नओवर का 1%, मैन्युफैक्चरर के लिए 2% और रेस्तरां के लिए 5% टैक्स का प्रावधान है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version