कोलकाता : आज से यहां भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रही है. मैच सुबह नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से दोपहर एक बजे के बाद टॉस हुआ. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने शिखर धवन और केएल राहुल आये, लेकिन राहुल शून्य पर ही आउट हो गये. उनके बाद चेतेश्वर पुजारा आये हैं.
आउटफील्ड गीला होने के कारण टॉस नहीं हो पा रहा था मौसम विभाग ने हालांकि 18 नवंबर तक बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इस मैच का भविष्य का क्या होगा.
हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका पर जीत का क्रम कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक पराजयों को भुलाकर यहां टेस्ट श्रृंखला जीतने का लगभग नामुमकिन ख्वाब पूरा करने के इरादे से खेलेगी. भारत ने श्रीलंका को तीनों प्रारुपों में हराकर 9 – 0 से सूपड़ा साफ किया था. श्रीलंकाई टीम ने इसके बाद यूएई में पाकिस्तान को 2 – 0 से हराकर जीत की राह पर वापसी की.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दो महीने के दौरे की तैयारी के लिए इस श्रृंखला को पूरी संजीदगी से ले रही है. पांच जनवरी से शुरु हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. जुलाई अगस्त में टेस्ट श्रृंखला के बाद से भारत ने 13 वनडे और छह टी20 मैच खेले हैं लेकिन पांच दिनी प्रारुप में खुद को ढालना समस्या नहीं होगी क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों ने अपनी -अपनी टीमों के लिए रणजी ट्राफी मैच खेले हैं. श्रीलंका ने 35 साल में 16 मैचों में से यहां एक भी नहीं जीता है. उसने भारत में पहला टेस्ट 1982 में खेला था. अनुभवहीन टीम को लेकर आये कप्तान दिनेश चांदीमल के लिए राह आसान नहीं होगी. उनका भरोसा एंजेलो मैथ्यूज और बायें हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ पर होगा जो 2009 में यहां दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम में भी थे.