भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया दूसरी पारी खेलते हुए 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। इससे भारत ने 230 रन की बढ़त बनाई। इसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी खेलते हुए 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए हैं।
भारत की दूसरी पारी :
भारतीय टीम की दूसरी पारी दमदार रही। कप्तान विराट कोहली ने मैच के आखिरी दिन शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। इससे पहले भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 173 रन बनाए। टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। वो 94 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ। लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए।
पांचवें दिन की शुरूआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। लोकेश राहुल 79 रन बनाकर लोकेश राहुल की गेंद पर आउट हुए। वहीं इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें लकमल ने आउट किया। पुजारा के बाद के अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए। लेकिन वो बिना खाता खोले लकमल की गेंद का शिकार बने। रविन्द्र जडेजा 9 रन बनाकर परेरा की गेंद पर आउट हुए। अश्विन 7 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हुए। साहा 5 और भुवनेश्वर 8 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका की पहली पारी :
श्रीलंका नेपहली पारी में ऑल आउट होने तक 294 रन बनाए। टीम की इस पारी में लाहिरु थिरिमाने 51 और एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रंगना हेरथ ने अंत में बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। कप्तान चंडीमल 28 और विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला 35 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 294 रन बनाए।