रांची : झारखंड की राजधानी में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चिंता की बात यह है कि अपनी जान लेने वाले सब युवा ही हैं. मंगलवार को भी दो लोगों ने अपनी जान दे दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस और प्रशासन भी सकते में है. आत्महत्या की घटनाएं लालपुर थाना क्षेत्र और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुईं.

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के डंगराटोली स्थित मुंडा कोचा में प्रभात सुरीन (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह कमरे से बाहर निकलने में उसे काफी देर हो गयी, तो परिवार के लोग उसे जगाने कमरे में पहुंचे. प्रभात को जगाने के लिए गये परिजन जैसे ही कमरे में गये, उनकी आंखें फटी रह गयीं. प्रभात सुरीन ने आत्महत्या कर ली थी. लालपुर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.दूसरा मामला सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने जान दे दी. बताया जाता है कि न्यू मधु मधुकम रोड नंबर 6 में सुमित वर्मा ने आत्महत्या कर ली. चौधरी धर्मशाला के पास का रहने वाला था. मानसिक रूप से बीमार सुमित का रिनपास में इलाज चल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.हाल के दिनों में कई युवाओं ने आत्महत्या कर ली है. इसमें स्कूल-कॉलेज के बच्चे भी शामिल हैं. युवाओं के जान देने के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार (27 नवंबर) को रांची पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया. छात्राओं को मोटिवेट किया गया और उन्हें बताया गया कि किसी परेशानी से निजात पाने का एकमात्र रास्ता सुसाइड नहीं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version