नई दिल्ली: सोमवार सुबह नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में मतदान के दिन IED ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट की वजह से कई जगहों का रास्ता बंद हो गया है। ये ब्लास्ट पोलिंग बूथ नंबर 183 से 700 मीटर की दूरी पर हुआ। हालांकि, इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिसके बाद सुरक्षाबल चौकन्ने हो गए हैं। इसके अलावा भी नक्सलियों ने कई इलाकों में चेतावनी देते हुए पोस्टर भी चिपकाए हैं औरआम लोगों को मतदान का बहिष्कार करने को कहा है।
नक्सलियों ने अपने पोस्टर में लिखा, ”फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो, साम्राज्यवादपरस्त, ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी भाजपा को मार भगाओ. वोट मांगने आने वाले अन्य राजनीतिक दलों को जन अदालत में खड़ा करो।”