बालूमाथ। अम्रपाली कुंडी से कोयला लेकर चलने वाले सैकड़ों हाईवा से उड़ते धुलकन एवं प्रदूषण से परेशान आम जनता परेशान है। बालूमाथ मेन रोड मुरपा रोडवासियों ने सड़कों पर एक सप्ताह से टेंकर के द्वारा पानी से नहीं पटाया गया। अम्रपाली, कुंडी, तेतरियाखाड़ सीसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। रांची चतरा बालूमाथ मुख्य मार्ग को सुबह से ही रोड जाम कर दिया है। जिससे सड़क पर लंबी लाइन लग गयी। जाम से छोटे एवं यात्री वाहनों को मुक्त रखा है।