नयी दिल्ली। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। सिग्नेचर ब्रिज पर सुबह डिवाइडर से टकराने से दो बाइक सवारों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी ले रहे थे कि तभी अचानक उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। बाइक डिवाइडर से इतनी तेजी से टकराई कि दोनों युवक ब्रिज से नीचे जा गिरे और गंभीर चोटें लगने से उनकी मौत हो गयी।
मौके पर पुलिस और बचाव दल मौजूद हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि चार नवंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पुल का उद्घाटन किया था। इस पुल को सबसे ऊंचा सेल्फी प्वाइंट बताया जा रहा है। जिस दिन से आम लोगों के लिए यह पुल खुला है लोगों का सेल्फी लेने का सिलसिला जारी है। हाल ही में किन्नरों ने सिग्नेचर ब्रिज पर निर्वस्त्र होकर काफी हंगामा किया था।