बोकारो। बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट अंतर्गत पलामू पंचायत के रसबेड़वा जंगल में कोयले की अवैध खुदाई के दौरान सुरंग धंस गयी। सुरंग में 12 ग्रामीणों के दबे होने की चर्चा है। कोयले के अवैध कारोबारियों द्वारा दो शवों को निकालकर भाग जाने की सूचना है। घटना रविवार-सोमवार की रात की बतायी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात रसबेड़वा जंगल में अवैध ढंग से कोयला खुदाई से बनी सुरंग में कोयला काटने के लिए 20-25 मजदूर घुसे थे, लेकिन रात लगभग 11 बजे अचानक सुरंग धंस गयी। इसमें 12 मजदूर दब गये।

कोयला काटने के लिए 20 से 25 से मजदूर घुसे थे
कोयले के अवैध कारोबारियों द्वारा दो शवों को निकालकर भाग जाने की सूचना है। घटना रविवार-सोमवार की रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात रसबेड़वा जंगल में अवैध ढंग से कोयला खुदाई से बनी सुरंग में कोयला काटने के लिए 20-25 मजदूर घुसे थे, लेकिन रात लगभग 11 बजे अचानक सुरंग धंस गई। इसमें 12 मजदूर दब गए। खबर फैलने के बाद अवैध धंधेबाजों ने सुरंग के मुहाने को बंद कर दिया है। सुरंग में दबे सभी ग्रामीण मजदूर तुपकाडीह और चलकरी के रहने वाले हैं। इधर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार ने सीसीएल प्रबंधन से मामले की छानबीन करने को कहा है। कहा है कि अगर शव दबे हैं, तो उसे निकालकर सभी अवैध मुहानों को बंद कर दें।

सूचना मिली है, लेकिन कन्फर्म नहीं है : डीसी
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा है कि सूचना मिली है, लेकिन कन्फर्म नहीं है। बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीएल प्रबंधन को भी आ‌वश्यक निर्देश दे दिया गया है।

पुलिस गई थी जांच करने, पर कुछ मिला नहीं : एसपी
एसपी कार्तिक एस ने कहा कि सूचना मिलने पर बेरमो एसडीपीओ की अगुवाई में पुलिस की टीम गयी थी, लेकिन मगर जांच में कुछ नहीं मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version