रायपुर : छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमले को अंजाम दिया है। राज्य के बीजापुर जिले से कुछ दूर एक IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवान घायल हो गए हैं। उनके अलावा एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एक आम नागरिक भी इस हमले में जख्मी हुआ है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान भी बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करीब 7 किमी दूर बीजापुर घाटी में एक IED धमाका हो गया। धमाके में 4 BSF जवान, एक DRG और एक नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए फौरन बीजापुर के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं, इस हमले की पुष्टि नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के DIG पी सुंदरराज ने भी की है।