धनबाद। झारखंड के धनबाद में गुरूवार रात कृषि बाजार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग बगल की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद दर्जनों की संख्या में मजदूरों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। बताया जा रहा है कि कृषि बाजार में स्थित रंजीत मोदी की दुकान में दीप और मोमबत्ती जल रही थी। इसी बीच यहां रखे प्लास्टिक के ट्रे में आग लग गयी। बगल की दुकान में भारी मात्रा में नारियल रखा हुआ था। जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

दुकानदार ने आग लगने की सूचना तत्काल कृषि बाजार के पदाधिकारी और फायरब्रिगेड को दिया। इस बीच वहां मौजूद मोटिया मजूदरो ने आग पर काबू करने की कोशिश की। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया। आग की वजह से हजारों रुपएये के नुकसान होने की आशंका है।

बता दें कि छठ महापर्व को लेकर इन दिनों धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित कृषि बाजार में दिन-रात काम चल रहा है। कई ट्रक रोजाना फलों का खेप लेकर यहां पहुंच रहे हैं। दूकानदार फलों को से पैक करने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। मोटिया मजदुर भी ट्रकों से माल उतारने के लिए यहां दर्जनों की संख्या में पहुंचे हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version