कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग नगर हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले मनोज यादव के घर में देर रात भीषण डकैती हुई। डैकतों ने लाखों रुपये के जेवरात एवं अन्य सामान ले भागे। बताया जाता है कि जब डकैतों ने प्रवेश किया तो सभी लोग घर में सो रहे थे। तभी डकैतों ने चुपके से घर के अंदर प्रवेश कर चोरी का अंजाम दिया। चोरी करने के बाद डकैतों ने वहां से चलते बने। जब सुबह घर वालों की नींद खुली तो उन्होंने पाया कि घर के सारे सामान बिखरे हुए हैं। तभी घर वालों ने देखा कि अलमीरा से जेवरात भी गायब है। उसमें रखे नगदी रुपये भी नहीं है।
Previous Articleचतरा: बिजली-पानी नहीं मिलने से महिलाएं पुन: करेगी आंदोलन
Next Article धनबाद: कृषि बाजार में लगी आग, हजारों का नुकसान