निरसा। मां की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रफ्तार ने कहर बनकर बेटे की जान ले ली। बेटा अकाल मौत का ग्रास बन गया। गुरुवार को सुबह-सुबह सड़क दुर्घटना में आॅटो चालक मोहन कर्मकार की जान चली गयी। दुर्घटना जीटी रोड पर कंचनडीह मोड़ के समीप हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मुगमा एरिया आॅफिस के पास का रहना वाला था। बुधवार को मृतक की मां का देहांत हुआ था। गरुवार की सुबह बेटे की भी मौत हो गयी। बताया कि एक माह पूर्व ही मृतक ने आॅटो खरीदा था।

20 फीट दूर तक टैंकर के साथ घिसटता चला गया मोहन कर्मकार
कोयलांचल धनबाद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को करीब छह बजे कंचनडीह मोड़ के पास सामने से आ रहे गैस टैंकर ने आॅटो को रौंद दिया। आॅटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि आॅटो चालक मोहन कर्मकार (29) अपने घर मुगमा से आॅटो लेकर निरसा की ओर निकला। कंचनडीह मोड़ के समीप वह आॅटो घुमा रहा था तभी निरसा की ओर से आते हुए इंडेन गैस टैंकर संख्या (एनएल01एल/0838) की चपेट मे आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आॅटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।

मृतक मोहन टैंकर के चक्को मे फंस कर घटना स्थल से लगभग 20 फीट दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर रोड जाम समाप्त करवाया। घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की खबर सुनते ही निरसा थानेदार सह इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली। मुखिया बिमल रवानी और संजय महतो भी घटना स्थल पहुंचे। निस्पक्ष जांच एवं पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा दिलाने का आग्रह किया। प्रभारी सुषमा ने निस्पक्ष जांच तथा उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

लगातार तीसरे दिन रफ्तार का कहर बरपा
लगातर तीसरे दिन रफ्तार की कहर बरपा है। बुधवार सुबह भी टुंडी-गिरिडीह रोड में स्कूली छात्रा सरिता कुमारी को ट्रक ने रौंद दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। जबकि मंगलवार को हीरक रोड में बस के धक्के से रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार की जान चली गयी थी। इस घटना के बाद धनबाद के लोगों में दहशत है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version