पिस्कानगड़ी। नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे स्टेशन निवासी रशीद खान के पुत्र शरीफ खान उर्फ बाबू खान की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक जुए के अड्डे में ही ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक बाबू खान पिस्का में कोयला कारोबारियों के लिए देखरेख का काम करता था। घटना की सूचना पर नगड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी वहां से भाग चुके थे। रात में ही नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना मंगलवार की रात 12.15 बजे की है। शरीफ उर्फ बाबू खान अपने कुछ साथियों के साथ नारो स्थित छोटा पतरा, जहां जुआ चल रहा था, वहां मौजूद था। इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और बाबू खान को टारगेट कर सिर्फ उसी पर गोलियों की बौछार कर दी। इससे वह वहीं ढेर हो गया।

अंधेरा कर घटना को दिया अंजाम
बाकी सभी जुआड़ी गोली की आवाज सुन अड्डा से भागने में सफल हो गये। सूत्रों के मुताबिक जब अपराधी वहां पहुंचे, तो सबसे पहले जो लाइट जल रही थी, उसका तार नोच दिया, जिससे एक-दूसरे को पहचानना मुश्किल हो गया और जैसे ही लाइट बुझ गयी, ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार होने से बाबू खान वहीं ढेर हो गया। घटना स्थल पर खून के छींटे और ताश के पत्ते मिले। सुबह होते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। लोग पिस्का स्थित बाबू खान के घर की ओर पहुंचने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर रांची-गुमला मार्ग को चेकनाका और पिस्का टिकराटोली स्कूल के पास जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वे सभी सड़क के बीचोंबीच बैठ गये। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। रोड जाम सुबह नौ बजे से प्रारंभ हुआ था, जो 11. 45 तक रहा। जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी विजय कुमार सिंह और थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम हटाया।

उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की गहन छानबीन कर रही है और यथाशीघ्र अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस दौरान मृतक की पत्नी किरण कच्छप और परिवार के लोगों का कहना था कि चार-पांच दिन पूर्व में बाबू खान के मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करनेवाला पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। नहीं तो जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ दिन पूर्व भी बाबू खान पर जानलेवा हमला हो चुका है। कुछ स्थानीय लोगों का भी नाम इस हत्याकांड से जुड़ने की बात कह रहे थे। बीती रात नौ बजे वह घर से निकला। उसके बाद कोई बात नहीं हुई। आधी रात को पता चला कि उसे गोली मार दी गयी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि बाबू खान के हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब हो। इस संबंध में बाबू खान के पिता रशीद खान ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version