धनबाद। पिता ने बेटी को स्कूटी चलाना नहीं सिखाया तो बेटी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना केंदुअाडीह थाना के गोधर बस्ती की है। रामदास शौंडिक की 20 वर्षीय बेटी सुप्रिया उर्फ मधु अपने कमरे में पंखा में दुपट्टा का फंदा बना फांसी लगा ली। परिजन कमरे में सुप्रिया का शव लटकते देख उसे नीचे उतारा। इलाज के लिए उसे पीएमसीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किराना दुकान चलाने वाले रामदास की बेटी सुप्रिया जीएन कालेज में बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा थी।
पिता ने कहा- स्कूटी नहीं सिखाने को लेकर उसे हो गया था तनाव
पिता का कहना है कि धनतेरस में उन्होंने स्कूटी खरीदा था। बेटी सिखाने के लिए जिद कर रही थी लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा था। स्कूटी नहीं सिखाने को लेकर उसे तनाव हो गया था। हालांकि वह पढ़ाई को लेकर भी मानसिक रूप से परेशान थी लेकिन वह ऐसा कदम उठा लेगी। परिवार के लोगों को इसका भरोसा नहीं था। सुप्रिया दो भाईयों में इकलौती बहन थी। पूरा परिवार सदमें में हे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। शव अभी घर में ही है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी।