नई दिल्ली: दिल्ली की जहरीली हवा इन दिनों चर्चा का विषय है लेकिन शायद ही किसी को इस बात पर संदेह हो कि प्रदूषण अब देशव्यापी समस्या है। इसके त्वरित समाधान की जरूरत को समझते हुए भारत ने 4 वैश्विक एजैंसियों की मदद लेने का फैसला किया है। वातावरण शुद्धि में सहयोग करने वालों में वर्ल्ड बैंक और जर्मन डिवैल्पमैंट एजैंसी शामिल है जो भारत के 102 शहरों के प्रदूषण से निपटने की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम करेंगी। अन्य 2 एजैंसियों में एशियन डिवैल्पमैंट बैंक और ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रॉपीज के नाम शामिल हैं।
ये एजैंसियां अलग-अलग भौगोलिक इलाकों में सरकार को प्रदूषण से लड़ने में मदद करेंगी। केंद्रीय पर्यावरण सैक्रेटरी सी.के. मिश्रा ने बताया कि इन चारों एजैंसियों के साथ एग्रीमैंट को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह एजैंसियां तकनीकी सहयोग देंगी और राज्यों को उनके शहरों में क्षमता विकसित करने में मदद करेंगी। मिश्रा के मुताबिक हर एजैंसी को शहरों के साथ काम करने के लिए एक भौगोलिक इलाका तय करके दिया जाएगा।