गुमला। बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित बनालात गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये विस्फोटकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान की। बरामद विस्फोटकों के बारे में पुलिस का कहना है कि जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इन्हें छिपाकर रखा था।

जिला पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान
बरामद विस्फोटकों में 29 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक नन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, चार फीट सेफ्टी फ्यूज, चार केजी अमोनियम नाइट्रेट, 10 पीस जिलेटिन स्टिक्स और भारी मात्रा में आईडी बनाने का कंटेनर बरामद किया गया है। एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस और सीआरपीएफ को कामयाबी मिली है।

पुलिस को क्षति पहुंचाने की योजना फेल
एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ 158 बटालियन और जिला पुलिस बल के सशस्त्र जवान ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों द्वारा गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की योजना फेल हो गई। नक्सलियों की मंशा इलाके में पुलिस के घुसने पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी। उससे पहले गुमला एसपी को इसकी गुप्त सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छिपाकर रखे गये विस्फोटक को बरामद कर लिया गया।

नक्सलियों का सेफ जोन
बिशुनपुर इलाका नक्सलियों का सेफ जोन रहा है। पूर्व में इस क्षेत्र में पुलिस के घुसने पर नक्सली क्षति पहुंचाते आए हैं। वहीं, कई बार नक्सलियों को इस क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ बड़ी सफलता मिल चुकी है। लेकिन डेढ़ साल पहले माओवादी कमांडर नकुल यादव व मदन यादव के सरेंडर करने के बाद इस क्षेत्र से कुछ हद तक नक्सल घटनाएं कम हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version