गुमला। शहर में एक मोटरसाइकिल की तेज रफतार राइडिंग ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की जान ले ली। यह घटना शुक्रवार की शाम पौने छह बजे घटी। इस तेज रफतार राइडिंग में जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हुई वहीं एक युवक अबतक की स्थिति में है। घायल को रांची रेफर कर दिया गया है। घटना गुमला शहर से सटे रामनगर एफसीआइ गोदाम के पास घटी है। इस हादसे में बाइक सवार लांजी गांव के छोटू साव (25 वर्ष) और सिलाफारी निवासी रमेश साहू (20 वर्ष) की मौत हो गयी। जबकि तीसरा युवक घायल है। उसे रांची भेज दिया गया है। मृतक रमेश एसएस हाइ स्कूल गुमला का इंटर का छात्र था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल की रफतार 90 के स्पीड में था। रामनगर के समीप एक ट्रक को पीछे से ठोक दिया। टक्कर जोरदार था। तीनों युवकों सड़क पर दूर जा गिरे। जबतक स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पहुंचकर अस्पताल पहुंचाते, घटना स्थल पर ही छोटू साव की मौत हो गयी। जबकि अस्पताल लाने के बाद रमेश साहू की मौत भी हो गयी। जबकि एक अन्य युवक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है। हालांकि जीने की उम्मीद के साथ उक्त युवक को रांची रेफर किया गया है। घायल का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है। इस प्रकार तेज रफ़्तार होने पर लोगो ने काफी चिंता जतायी है।