जकार्ताः इंडोनेशिया के सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा कि इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तेजी से की जा रही तलाश के बीच समुद्र तल पर एक ऐसे स्थान का पता चला है जहां विमान का मलबा हो सकता है।
खोजकर्ता 15 समुद्री मील तलाश क्षेत्र से बरामद किए जा रहे मानव अवशेषों की पहचान के जटिल काम में लगे हुए हैं। सशस्त्र बलों के प्रमुख हादी जाजान्टो ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख की प्रस्तुति के आधार पर विमान के संदिग्ध मलबे के कुछ हिस्से का पता चल गया है। हम इसकी पुष्टि के लिए एक दल भेजेंगे।’’इस आपदा ने इंडोनेशिया के तेजी से बढ़ते उड्डयन उद्योग की सुरक्षा के प्रति फिर से चिंता बढ़ा दी है।
बोइंग कंपनी के विशेषज्ञों के बुधवार को इंडोनेशिया पहुंचने के आसार हैं वहीं लायन एयर ने कहा है कि सघन आंतरिक जांच चल रही है।समुद्र तल में मलबे का सुराग मिलने से दुर्घटनाग्रस्त विमान का फ्लाइट रिकॉर्डर मिलने की संभावना बढ़ गई है, जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अहम है।लायन एयर के प्रबंधक निदेशक डैनियल पुटुट ने कहा कि एयरलाइन और बोइंग के अधिकारी बुधवार की दोपहर मुलाकात करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version