रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि जल, जंगल और जमीन नहीं, बल्कि परिवार की राजनीति बचाने के लिए झामुमो संघर्ष कर रहा है। झामुमो की यात्रा के दौरान जनता कहीं नहीं दिख रही है। गिलुवा शनिवार को पार्टी कार्यालय में आजसू के पूर्व मांडर विधानसभा प्रभारी शिवनाथ तिग्गा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद बोल रहे थे। शिवनाथ तिग्गा के साथ मांडर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओंं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में ही केवल लोकतंत्र है, बाकी सभी पार्टियों में परिवारतंत्र है। कोई पिता-पुत्र की पार्टी है, तो कोई मां-बेटे की। भाजपा ही एक साधारण कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बना सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसी पार्टियों ने झारखंड के मान-सम्मान को चोट पहुंचाया है। इस अवसर पर शिवनाथ तिग्गा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों एवं पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इससे पूर्व पार्टी के उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू एवं महामंत्री दीपक प्रकाश ने शिवनाथ तिग्गा सहित उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को मोबाइल से सदस्यता ग्रहण करायी और माला पहना कर स्वागत किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version