रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दायित्व है। अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता रही है। कुछ देशतोड़क शक्तियां अभी भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति गुमराह होने से बचाना जनसंपर्क विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से आम जनता तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। जनसंपर्क नकारात्मक शक्तियों को परास्त करने का एक उचित और प्रभावकारी माध्यम है। मुख्यमंत्री शनिवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करें : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि समाज एवं राज्य में हो रहे विशिष्ट कार्यों का प्रचार-प्रसार अवश्य करें। वैसे कार्यों का भी प्रचार-प्रसार करें, जो समाज के लिए प्रेरणादायक हों। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। जनता से सीधा संपर्क बनायें। बैठक में निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राम लखन प्रसाद गुप्ता, अपर सचिव रमाकांत सिंह, सभी उप सचिव समेत अन्य उपस्थित थे।
योजनाओं लाभ आम जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता : वर्णवाल
विभागीय सचिव डॉ सुनील वर्णवाल ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं लाभ आम जनता तक पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के माध्यम शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम हैं, इसलिए एलइडी मोबाइल वैन द्वारा ग्रमीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में एलइडी मोबाइल वैन की संख्या कम है, वहां संख्या बढ़ायी जाये। एलइडी मोबाइल वैन में चलनेवाले आॅडियो विजुअल अब स्थानीय भाषा में भी चलाये जा रहे हैं, जो अच्छी बात है। एक माह में प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस की लॉबी में बड़ा डिस्प्ले साइनेज स्क्रीन लगाने को उन्होंने कहा। वर्णवाल ने कहा कि आप सभी सरकारी योजनाओं के संबंध में अखबारों में सक्सेस स्टोरी-आर्टिकल-फीचर राइटिंग का प्रयास करें, जिससे लोगों को योजना से संबंधित पूरी जानकारी मिले।
अच्छा करनेवाली कहानी सबके सामने लायें : मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अपने स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इनकी सफलता की कहानी समाज में सबके सामने लायें। समाज एवं राज्य हित में अच्छा कार्य करनेवाले लोगों को सम्मान दें। ऐसे लोगों के सम्मान से दूसरों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
एलइडी वैन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी चले : मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के सभी जिलों में एलइडी वैन चलायी जा रही है। एलइडी वैन शहरी क्षेत्रों में नहीं, बल्कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में चलाना सुनिश्चित करें। सीएम ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ऐसा कार्य करे, जिसका अनुकरण दूसरे राज्य भी करें।