टंडवा(चतरा)। नारी शक्ति विस्थापित महिलायों ने बिजली नहीं तो बराज नहीं के तत्वावाधान में पुन: आन्दोलन की रणनीति तैयार किया गया।ज्ञात हो कि पानी व बिजली मांग को लेकर विस्थापित छ: गांव की महिलायों ने पिछले तीन सितंबर से छह अक्टूबर तक आन्दोलन कर रही थी।
जिसमें सिमरिया एसडीओ एवं एसडीपीओ एवं एनटीपीसी के अधिकारी कुंदन किशोर के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता कर एक महीने का समय लेकर बिजली कल्याणपुर से टंडवा विस्थापितों को मुहैया कराने का वादा कर आंदोलन को समाप्त किया गया था। लेकिन एनटीपीसी एवं प्रशासन एक महीना बीतने के बावजूद भी बिजली मुहैया नही कर पायें। जिससे पुन: उग्र होकर महिलायों ने आंदोलनस्थल बराज में एक बैठक किया गया। जिसमे अंतिम समय 15 नवंबर तक का फिर से समय दिया गया। उसके बाद भी बिजली नहीं मिल पाया तो 16 नवंबर से उग्र होकर आंदोलन जारी किया जायेगा। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक बिजली नहीं मिल पायेगा।